पुलिस ने पांच लाख के ईनामी नक्सली सालुका कायम के घर चिपकाया इश्तेहार
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना में भाकपा माओवादी के सदस्य सालुका कायम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी की। सालुका कायम कई महीनों से फरार है और उसके खिलाफ कई गंभीर धाराएं दर्ज हैं। पुलिस ने...
चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना में दर्ज कांड संख्या 10/22 दिनांक 29.06.22 धारा 147/148/149/302/120(बी)/34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट में के दर्ज मामलों में कई महीनों से फरार भाकपा माओवादी के सदस्य सह प्राथमिकी अभियुक्त पांच लाख के ईनामी सालुका कायम उर्फ भुनेश्वर कायम पिता साधोचरण कायम पता कुदाबुरु थाना सोनुवा जिला पश्चिम सिंहभूम के घर में टेबो थाना एवं सोनुआ थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया, परंतु अभियुक्त सालुका कायम को घर से फरार होने के कारण पुलिस ने स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में उसके घर के सामने इश्तेहार चिपकाया और जिसमें दिनांक 23.05.25 तक कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।