Southeast Railway Records 45 16 Growth in Catering Services for 2024-25 दक्षिण पूर्व रेलवे ने कैटरिंग सेवा में अर्जित किए 120 करोड़ रुपए, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSoutheast Railway Records 45 16 Growth in Catering Services for 2024-25

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कैटरिंग सेवा में अर्जित किए 120 करोड़ रुपए

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 2024-25 में खान पान सेवा में 45.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले वित्त वर्ष में 82.91 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष 120.35 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ट्रेनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 10 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कैटरिंग सेवा में अर्जित किए 120 करोड़ रुपए

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस वित्त वर्ष में कैटरिंग सेवा में अप्रत्याशित वृद्धि का रिकॉर्ड दर्ज किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 2024 -25 में जहां माल लोडिंग और यात्री परिवहन का क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वहीं कैटरिंग सेवा (खान पान) में 45.16 प्रतिशत वृद्धि का रिकॉर्ड कायम किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 2024- 25 में 120. 35 करोड़ रुपए की कमाई की जो पिछले वित वर्ष 2023 24 के 82 91 करोड़ की तुलना में 45.16 प्रतिशत अधिक है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे के चौमुखी विकास के तहत खान पान सेवा में भी काफी ध्यान केंद्रित किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेनों में टिकट के साथ ही कैटरिंग के जरिए यात्रियों को अपने मन पसंद व्यंजन का आर्डर के मुताबिक गुणवत्ता पूर्व व्यंजन परोसा है। पिछले वित वर्ष में रेलवे के द्वारा यात्रियों को आर्डर के मुताबिक सही समय और निर्धारित स्टेशनों पर गुणवत्ता पूर्ण भोजन मुहैया कराया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रांची, आद्रा, खगड़पुर रेल मंडल के एक्सप्रेस, मेल ,राजधानी, सुपर फास्ट, साप्ताहिक सुपर फास्ट इंटर सिटी, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में यात्रियों को पानपसंद व्यंजन परोसा गया है। इसके अलावा रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में आईआरसीटीसी के खाना पान सेवा , रेस्टोरेंट इत्यादि में यात्रियों के पानपसंद भोजन और खाद्य पदार्थ मुहैया कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।