Successful Completion of Eighth Board Exams in Sonuwa with High Attendance सोनुवा में 1261 परीक्षार्थियों में 1183 ने दी परीक्षा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSuccessful Completion of Eighth Board Exams in Sonuwa with High Attendance

सोनुवा में 1261 परीक्षार्थियों में 1183 ने दी परीक्षा

सोमनुवा में आठवीं बोर्ड परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई। कुल नौ परीक्षा केन्द्रों पर 1183 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 78 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और परीक्षार्थी खुश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 11 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
सोनुवा में 1261 परीक्षार्थियों में 1183 ने दी परीक्षा

सोनुवा। सोनुवा प्रखंड के कुल नौ परीक्षा केन्द्रों में सोमवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में चल रही है। दोनों पालियों में कुल 1183 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, कुल 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी काफी खुश दिखे। परीक्षार्थी के मुताबिक परीक्षा में आये सवाल काफी अच्छे थे। उनके उम्मीद के मुताबिक प्रश्नपत्र में प्रश्न आये थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि जैक बोर्ड की परीक्षा पहले 28 जनवरी को होनी थी। बाद यह तिथि 13 फरवरी तय की गई। लेकिन, जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने व अन्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित होकर सोमवार 10 मार्च को सम्पन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।