जंगली हाथी ने पिता-पुत्र को किया घायल
मनोहरपुर,संवाददाता मनोहरपुर प्रखंड के रोंगो में जंगली हाथी ने पिता-पुत्र को घायल कर दिया ।
मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के रोंगो में जंगली हाथी ने पिता-पुत्र को घायल कर दिया। घायल पिता 35 वर्षीय व्यक्ति का नाम बिरसा चेरोवा व बेटे 11 वर्षीय सुमन चेरोवा रेंगो गांव के ही रहने वाले है। घटना बीते सोमवार की देर शाम की है। बताया की दोनों पिता-पुत्र जंगल से लौट रहे थे,इसी दौरान जंगली हाथी ने पिता-पुत्र को अपनी चपेट में लेते हुए उठा कर पटक दिया। दोनों ने किसी तरह झाड़ में छुप कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मंगलवार को ग्रामीणों ने ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया,जहां दोनों को प्राथमिक ईलाज के बाद रेफर कर दिया गया। वहीं वन विभाग ने दोनों को तत्काल मुआवजा के रूप में नकद दस हजार का सहयोग राशि दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।