Five-Day Mahayagna for Goddess Tara and Kali in Tandwa पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 29 को ध्वजारोहण, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsFive-Day Mahayagna for Goddess Tara and Kali in Tandwa

पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 29 को ध्वजारोहण

टंडवा में 29 मई को ध्वजारोहण और 2 जून को महायज्ञ की तैयारी के लिए बैठक हुई। इस पांच दिवसीय महायज्ञ में कई संत और आचार्य प्रवचन देंगे। 6 जून को हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 26 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 29 को ध्वजारोहण

टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के डहु टांड़ में पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री मां तारा देवी व माँ काली देवी की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें आगामी 29 मई को ध्वजारोहण व 2 जुन को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की अनुष्ठान रखे जाने की तैयारी हुई। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष चुरामन उंराव व उपाध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच दिवसीय अनुष्ठान में त्रीदण्डी स्वामी, जीयर स्वामी, रामानुज स्वामी, आचार्य पंडित धनंजय कुमार शास्त्री व गुरु माता साध्वी रागिनी प्रवचन श्रवण करायेंगी। 6 जून को हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

यज्ञ संचालक शिष्य के रूप मे सुधा देवी व जयपाल उरांव उपस्थित रहेगें जिसके तैयारी को लेकर यज्ञ समिति के दीपक कुमार महतो, प्रदीप महतो, बालकृष्ण यादव, राजु महतो, भागीरथ महतो, फणीन्द्र नायक, रामेश्वर महतो, प्रमोद उरांव, सुरेश उरांव समेत समिति के संचालक व सदस्य जुटे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।