नोनगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
नोनगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजननोनगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजननोनगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजननोनगांव में एक दिवसीय कार्यशाल

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। नोनगांव पंचायत भवन परिसर में सोमवार को समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक एवं सपोर्ट संस्था के तत्वावधान में एक दिवसीय खेती-बाड़ी तथा पशुपालन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मनीषा कुमारी एवं नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा मुख्य रूप से शामिल रहे। इस एकदिवसीय कार्यशाला में उपस्थित परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना के अंतर्गत खेती-बाड़ी के नए तकनीकी से क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। कृषक पाठशाला विकसित किया जाएगा। जिससे किसान विभिन्न प्रकार के जानकारी खेती से संबंधित, साग-सब्जी, औषधीय पौधे, क्राप्टिंग, मलचिंग,नर्सरी तैयार करने एवं जैविक खाद तैयार करने के पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षित होंगे। साथ ही परियोजना अंतर्गत जलवायु परिवर्तन के लिए पौधारोपण का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही समय-समय पर संस्था के एक्सपर्ट, कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर क्षेत्र के खेती-बाड़ी के अलावे परियोजना द्वारा संचालित हर एक गतिविधि का सर्वेक्षण किया जाएगा एवं किसानों को तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। पशुपालन के तहत परियोजना द्वारा बकरी एवं मुर्गी असहाय व गरीब महिला कृषकों को वितरण कर उन्हें उद्यमी बनाने का कार्य किया जाएगा तथा समय-समय पर बकरी का टीकाकरण पशु चिकित्सक के देखरेख में किया जाएगा। मौके पर सपोर्ट संस्था के अक्षयानंद पाठक, संगीता देवी, सोनी कुमारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।