Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKhalsa Chetna March on Baisakhi Celebrating Sikh Heritage in Sitarganj
बैशाखी पर सितारगंज से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब तक निकलेगा खालसा चेतना मार्च
सितारगंज में खालसा साजना दिवस बैशाखी पर रविवार को खालसा चेतना मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च सुबह 6.30 बजे गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा से शुरू होगा और गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब तक पहुंचेगा। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 12 April 2025 02:06 PM

सितारगंज। खालसा साजना दिवस बैशाखी पर रविवार को खालसा चेतना मार्च निकाला जायेगा। सिख संगत सेवा सोसायटी के संयोजक सोप्रीत बॉबी भाटिया ने बताया कि रविवार की सुबह 6.30 बजे गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा से खालसा चेतना मार्च आरम्भ होकर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचेगा। इस दौरान खालसा चेतना मार्च के स्वागत के लिए नगर व नानकमत्ता मार्ग को सजाया गया है। तरना दल की ओर से घोड़े व ऊंचों का जत्था जत्थेदार बाबा गुरबक्श सिंह नेतृत्व में खालसा चेतना मार्च में शामिल होगा। रंजीत अखाड़ा रुद्रपुर, बैगपाइपर बैंड पंजाब आकर्षण का केंद्र रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।