Chhattisgarh Weather Update Dust Storm Rainfall Warning IMD Issue Yellow Alert छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी; ऑरेंज अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Weather Update Dust Storm Rainfall Warning IMD Issue Yellow Alert

छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी; ऑरेंज अलर्ट जारी

  • मौसम विभाग ने सुबह छत्तीसगढ़ के तीन के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें धमतरी, गरियाबंद और कांकेर शामिल हैं। यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 12 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी; ऑरेंज अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के मौसम में आए उतार-चढ़ाव की वजह से भीषण गर्मी से राहत है। बादलों की लुका-छिपी जारी है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई सहित कई जिलों में आसमान पर बादल छाए हैं, जिससे सूर्य देवता की तपिश कम है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्क्युलेशन, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं के कारण पिछले चार दिनों से मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक, अंधड़ की संभावना ने जताई है।

मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी तक विस्तारित है। एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर में स्थित है। वहीं पश्चिमी राजस्थान से तटीय तेलंगाना तक द्रोणिका 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से बंगलादेश तक एक और द्रोणिका 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत की सम्भावना है।

तीन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सुबह छत्तीसगढ़ के तीन के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें धमतरी, गरियाबंद और कांकेर शामिल हैं। यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 अप्रैल की देर शाम भी सरगुजा संभाग के बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सुरजपुर, सरगुजा, बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव, कांकेर जिला रायपुर संभाग के धमतरी, गरियाबंद जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चलने से शाम का मौसम सुहाना हो जा रहा है।

आसमान में छाए बादल, गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभ मंडल तक विस्तारित है। इसके उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने और कमजोर होकर मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के दक्षिण और उत्तर क्षेत्र के मौसम में बदलाव होगा और कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। तेज हवा चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। द्रोणिका के प्रभाव से आसमान पर बादल छाए रहेंगे, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। (रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।