प्रतापपुर में डाकघर विभाग की जमीन पर दबंगों का कब्जा
प्रतापपुर में डाकघर विभाग की जमीन पर दबंगों का कब्जा, प्रतापपुर में डाकघर विभाग की जमीन पर दबंगों का कब्जा, प्रतापपुर में डाकघर विभाग की जमीन पर दबंगो

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। वर्षों से किराए के मकान में संचालित प्रतापपुर उप डाकघर की अपनी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सरकारी अभिलेखों में दर्ज 0.12 एकड़ भूमि पर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था, जिसे प्रशासन ने रविवार को तत्काल रुकवा दिया है। अपर समाहर्ता, चतरा के पत्रांक 641, दिनांक 24.03.2025 के निर्देश पर अंचल अधिकारी, प्रतापपुर विकास कुमार टुडू ने थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि डाक विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए और इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्राप्त जानकारी अनुसार डाक निरीक्षक चतरा की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आइ। स्थानीय लोगों द्वारा बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के भूमि पर कब्जा करने की सूचना पर अंचल अधिकारी, प्रतापपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।