पुलिस ने किया चोरी का पशु जब्त
पुलिस ने किया चोरी का पशु जब्तपुलिस ने किया चोरी का पशु जब्तपुलिस ने किया चोरी का पशु जब्तपुलिस ने किया चोरी का पशु जब्तपुलिस ने किया चोरी का पशु जब्त

गिद्धौर प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के असढीया गांव से सोमवार की दिन रघु साव की एक पशु की चोरी हो गई थी। चोरी गया पशु की बरामदगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के किरकिरा गांव निवासी मो.अब्दुल रहमान पुत्र मो. जुलकर नैन के घर से किया गया। सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस किरकिरा गांव पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी लिया। बताया गया कि असढीया गांव के विशेश्वर यादव के पुत्र आदित्य यादव पशु को चोरी कर किरकिरा गांव के मो. जुलकर नैन के पास 7500 रुपया में बेचा था। पशु चोरी जाने के पश्चात पीड़ित परिवार द्वारा खोज बिन शुरू कर दी गई। मंगलवार को अपना पशु किरकिरा गांव में देखा। इसके पश्चात गिद्धौर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस चोरी गए पशु को जब्त करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है। इधर पीड़ित परिवार द्वारा सदर थाना में पशु चोरी की प्राथमिकी को लेकर आवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।