मंझौली के लापता युवक 23 दिन बाद चेन्नई से बरामद
मंझौली के लापता युवक 23 दिन बाद चेन्नई से बरामदमंझौली के लापता युवक 23 दिन बाद चेन्नई से बरामदमंझौली के लापता युवक 23 दिन बाद चेन्नई से बरामदमंझौली के

मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड के मंझौली गांव के युवक पिछले कुछ दिनों से लापता था। 23 दिन बाद युवक को चेन्नई से बरामद किया गया। मंझौली निवासी श्रीवास्तव राणा के 18 वर्षीय पुत्र ओम कुमार राणा दो वर्ष से हजारीबाग के हिंदू 2 हाई स्कूल मे पढ़ता था। युवक 26 मार्च को अपने मां के पास मंझौली फोन पर बात किया कि मैं कंप्यूटर की पढ़ाई करूंगा। जिसके चलते मेरा मोबाइल करीब पंद्रह दिन बंद रहेगा। कहे के मुताबिक मोबाइल बंद कर दिया। घरवालों ने पंद्रह दिन तक आस में बैठे रहे कि अब मोबाइल से बात होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब बात नहीं हुआ तो घर वालों की चिंता बढ़ी। युवक को खोजबीन करने लगे। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद जब नहीं मिला तब हजारीबाग के कररा थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया। पुलिस खोजबीन चालू कर दी। 18 अप्रैल को युवक चेन्नई में बरामद हुआ है। युवक के साथ उसके भाई को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। खबर लिखे जाने तक युवक अपने भाई के साथ चेन्नई से दिल्ली पहुंच गया था। अब वह अपना घर मंझौली आना है। युवक के लापता होने के बाद घरवालें बेचैन हो गए थे। मिल जाने की सूचना मिलने के बाद परिजन राहत का सांस लिया है। पिता ने कहा कि घर आ जाने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।