Panchayat Committee Review Meeting Held in Itkhori Under Chairmanship of Prakhand Pramukh Priya Kumari अधिकारी अपनें कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें : प्रिया कुमारी, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPanchayat Committee Review Meeting Held in Itkhori Under Chairmanship of Prakhand Pramukh Priya Kumari

अधिकारी अपनें कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें : प्रिया कुमारी

अधिकारी अपनें कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें : प्रिया कुमारी अधिकारी अपनें कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें : प्रिया कुमारी अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 11 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारी अपनें कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें : प्रिया कुमारी

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ सोमनाथ वँकिरा मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती उपस्थित थे । इस मौके पर प्रमुख नें कहा की अधिकारी अपनें कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें नहीं तो करवाई तय है । बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्ताव के करवाई की जानकारी ली गयी । मौके पर बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी को स्पष्टीकरण देने , गर्मी को देखते हुए पंचायतों में चापानल की मरम्मती करनें , इसी माह अस्पताल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक करने , पंचायतो से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने , आंगनबाड़ी ठीक से संचालित करने समेत अन्य निर्णय लिया गया है । इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती , किरण देवी , पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह, रूबी देवी , उर्मिला देवी , प्रीति कुमारी ठाकुर , बबिता देवी , मनरेगा बीपीओ जितेंद्र कुमार , प्रखण्ड समन्यवक प्रमोद कुमार , स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम मारूफ खान , अंचल निरीक्षक राकेश रौशन , प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी जेम्स पन्ना , बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर संध्या कुमारी , बीसी प्रतिमा कुमारी , प्रदीप कुमार समेत अन्य उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।