राजस्व शिविर में दर्जन भर मामले, कई का हुआ निष्पादन
गिद्धौर में शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने की। शिविर में भूमि से संबंधित लगभग एक दर्जन मामले आए, जिनमें से कई का निष्पादन किया गया।...

गिद्धौर, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने किया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांव से करीब एक दर्जन भूमि से संबंधित मामले आए। मौके पर कई मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि कई मामले में आवेदकों से भूमि से संबंधित आवश्यक कागजात अंचल कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया। शिविर में दाखिल खारिज, राजस्व रशीद, शुद्धिकरण, उतरा अधिकारी नामांतरण सहित अन्य मामले आए। सीओ ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को अंचल कार्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भूमि से संबंधित आवेदक पहुंचकर इसका सीधा लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने भूमि से संबंधित आवश्यक कागजात के साथ अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचने की अपील ग्रामीणों से किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।