Violent Clashes in Hunterganj Six Injured in Two Separate Incidents दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsViolent Clashes in Hunterganj Six Injured in Two Separate Incidents

दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल

दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 13 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत के बारा और बसरिया गांव में घटे अलग-अलग मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पहली घटना बसरिया गांव में घटा। जहां पुराने रंजिश में दो गुटों में लाठी डंडा और रड से जमकर मारपीट हुआ। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो में पहले पक्ष के सुरेश चौधरी और दूसरे पक्ष के टिंकू चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, भोला चौधरी, सोना देवी, लाल देवी शामिल है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहीं गंभीर चोट रहने के कारण पहले पक्ष से सुरेश चौधरी एवं दूसरे पक्ष के नंदकिशोर चौधरी को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

परिजनों के द्वारा बताया गया पहले पक्ष के घर में लगे टेंट में दूसरे पक्ष के गाड़ी टकरा जाने के बाद हुए विवाद में मारपीट की घटना घटी। दूसरी घटना बसरिया गांव में घटा। जिसमें दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में पहले पक्ष के सुदामा यादव, अनुज कुमार, कुमारी शकुंतला और दूसरे पक्ष के किरण देवी, रितु कुमारी, सरवन कुमार शामिल है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। गंभीर चोट रहने के कारण पहले पक्ष के सुदामा यादव और दूसरे पक्ष कस कुमारी कुसुंतला और रीती कुमारी को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्ष में भूमि विवाद चल रहा है। उक्त भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटा। दोनों पक्ष की ओर से वशिष्ठ नगर थाना में मारपीट से संबंधित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।