Body Found Hanging in Front of Sialdah Ballia Express Train Causes Panic in Madhupur सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के इंजन के केटल गार्ड से लटका मिला शव, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBody Found Hanging in Front of Sialdah Ballia Express Train Causes Panic in Madhupur

सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के इंजन के केटल गार्ड से लटका मिला शव

मधुपुर में सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने एक व्यक्ति का शव लटका मिला। चालक ने सूचना दी, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने शव को निकाला। मृतक का सिर गायब था और वह ट्रेन के साथ 4-5 किलोमीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 28 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के इंजन के केटल गार्ड से लटका मिला शव

मधुपुर,प्रतिनिधि। सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से रेल महकमे मे खलबली मच गई। ट्रेन मधुपुर पहुंचने पर चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ समेत अन्य रेल अधिकारी इंजन के समीप पहुंचे। काफी प्रयास के बाद क्षत-विक्षत शव को निकाला गया। मृतक का सिर धड़ से गयाब है। घटना के बावत बताया जाता है कि अचानक चालक ने इंजन के सामने एक व्यक्ति को देखा। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक वह इंजन के सामने वाले हिस्से मे फंस गया। उसके बाद वह करीब 4 से 5 किलोमीटर दूरी तक घसीटते हुए मधुपुर पहुंचा।

इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे मधुपुर में खडी रही। आरपीएफ के अनुसार घटनास्थल के आसपास गांव में शव की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर रेल प्रशासन समेत लोगों मे काफी चर्चा है। रेल पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।