ईस्टर पर्व पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा
मधुपुर में ईस्टर संडे के अवसर पर शहरी और ग्रामीण इलाकों के गिरजाघरों में खुशी मनाई गई। पीएच गिरजाघर भेड़वा, संत कोलंबस चर्च, संत जोसेफ चर्च और सीएनआई गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई।...

मधुपुर,प्रतिनिधि। यीशु के पुनरुत्थान पर्व के रूप में ईस्टर संडे शहरी और ग्रामीण इलाकों के गिरजाघरों में खुशी के साथ मनाया गया। पीएच गिरजाघर भेड़वा, संत कोलंबस चर्च, संत जोसेफ चर्च, सीएनआई गिरजाघर कुंडू बंगला समेत कई चर्च में ईस्टर संडे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पीएच गिरजाघर भेड़वा के पादरी विश्वनाथ यादव ने पवित्र पर्व के संबंध में बताया कि यीशु मसीह को यहूदी धर्म गुरुओं ने दोषी ठहराया था, क्योंकि वह खुद को ईश्वर का पुत्र बताते थे। उन्हें रोमन गवर्नर पॉन्टियस पिलातुस के सामने पेश किया गया और गुड फ्राइडे के दिन उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया। सूली पर चढ़ने के बाद यीशु मसीह की मौत हो गई और उन्हें कब्र में दफनाया गया। बाइबल के अनुसार, तीसरे दिन यानी कि रविवार को यीशु मसीह का फिर से जन्म हुआ। इसी चमत्कारिक घटना को ईस्टर संडे कहा जाता है। पवित्र पर्व विश्वास,प्रेम और त्याग का संदेश देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।