जिले में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनेगा ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी : विशाल सागर
राज्य सरकार देवघर जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। नगर विकास विभाग ने रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया है। उपायुक्त विशाल सागर ने 500 एकड़ जमीन चिन्हित की है...

देवघर,प्रतिनिधि। राज्य सरकार देवघर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में देवघर में बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए नगर विकास विभाग द्वारा रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा 500 एकड़ जमीन चिन्हित करते हुए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी में स्पेसियस हाउसिंग कॉलोनी, कम्युनिटी सेन्टर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी कैमरा, बस व वाहनों के परिचालन के लिए सड़क के अलावा आपातकालीन सेवा के लिए (एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन आदि) डेडिकेटेड रोड की सुविधा, बेहतर कनेक्टिवीटी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही सोलर सिस्टम और ग्रीनरी समेत पर्यावरण के अनुकूल एनर्जी कॉज वेल्यु से लैस ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी का निर्माण होगा। जिससे जिलेवासियों को आधुनिक सुविधायुक्त ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी में रहने का अवसर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।