Grand Celebration of Lord Mahavir Jayanti at Digambar Jain Temple महावीर जयंती पर प्रभात फेरी, शोभायात्रा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsGrand Celebration of Lord Mahavir Jayanti at Digambar Jain Temple

महावीर जयंती पर प्रभात फेरी, शोभायात्रा

देवघर में श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा, जन्माभिषेक, सामूहिक पूजा और महावीर चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के अनेक लोग शामिल हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 10 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
महावीर जयंती पर प्रभात फेरी, शोभायात्रा

देवघर कार्यालय संवाददाता श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रातः 7:30 बजे शोभायात्रा निकाली गई।नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर का जन्माभिषेक प्रेमचंद जैन, प्रीतम जैन, उत्तम जैन ने किया। वहीं शांति धारा पवन जैन, धैर्य जैन काला ने किया। सामूहिक भक्ति भाव से भगवान महावीर की दैनिक पूजा हुई। शाम में आरती, पालना झुलाने का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद सामूहिक महावीर चालीसा का पाठ किया गया। सभी कार्यक्रमों में जैन समाज की महिलाओं के साथ पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बताया गया कि भगवान महावीर ने जीव कल्याण के लिए जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्मः जैसे अमर दिव्य वचन दिए हैं।

कौन–कौन हुए शामिल

झारखंड राज्य दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, स्थानीय जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष प्रमोद जैन, सुरेश छाबड़ा, सुमित जैन, मंत्री सुरेश पाटनी, सह मंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर पाटनी, पवन जैन काला, सौरव जैन, अशोक जैन, अजीत जैन, डॉ. आनंद जैन, वसंत जैन, विनोद जैन, शीतल जैन, निखिल जैन, सिद्धार्थ जैन, जौली जैन, सम्मेद जैन, सन्नी जैन, अमित जैन, ज्ञानचंद्र जैन, नमन जैन, नरेंद्र इंजीनियर, बहादुर सिंह कोठारी, राजीव जैन, संतोष जैन, अभिनव जैन, प्रेमचंद जैन, राजेश वैद्य सहित महिलाओं में प्रमिला जैन, सीमा जैन, इंद्रा जैन, कीर्ति जैन, कल्पना जैन, शशि जैन, मीना जैन, रेनू जैन, सरिता जैन, प्रीति जैन, निर्मला जैन, क्रांति जैन के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने धर्म लाभ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।