Heavy Rain Causes Traffic Disruption in Deoghar with Fallen Trees तेज बारिश में सड़क पर गिरे कई पेड़, घंटों रहा जाम, पुलिस व प्रशासन ने संभाली स्थिति, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsHeavy Rain Causes Traffic Disruption in Deoghar with Fallen Trees

तेज बारिश में सड़क पर गिरे कई पेड़, घंटों रहा जाम, पुलिस व प्रशासन ने संभाली स्थिति

देवघर में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र में पेड़ गिरने से करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। हालांकि, किसी जनहानि की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 22 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
तेज बारिश में सड़क पर गिरे कई पेड़, घंटों रहा जाम, पुलिस व प्रशासन ने संभाली स्थिति

देवघर, प्रतिनिधि। बुधवार को मोहनपुर में मूसलाधार बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में आफत भी लेकर आई। बारिश के दौरान तेज आंधी के साथ देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर जगह-जगह पेड़ गिर जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर गिरे पेड़ों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बना दी, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 4 बजे से 5:30 बजे तक तेज बारिश और हवाओं के कारण कई पुराने पेड़ धराशायी हो गए।

सबसे गंभीर स्थिति देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर डूमर्थम बजरंगबली मंदिर के पास देखने को मिली, जहां एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इसी तरह चोपा मोड़, राजोरिया और जमुनियां के समीप भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। मोहनपुर प्रखंड कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार भी टूटकर गिर गया, जिससे मौके पर करंट लगने की आशंका गहरा गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी गई। मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार व जवान मालो यादव ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ बिजली विभाग से संपर्क साधा बल्कि मौके पर पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गिरे हुए तार को सुरक्षित तरीके से हटाया और लाइन को बंद कर किसी भी दुर्घटना की आशंका को टाल दिया। उधर, देवघर-दुमका सड़क मार्ग के हिंडोलावरण के समीप भी एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई। पेड़ गिरने से पूरी सड़क अवरुद्ध हो गई थी। मोहनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें पेड़ गिरने और जाम की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनों को मौके पर भेजा। मशीनों की मदद से सभी स्थानों से पेड़ों को हटाया गया और सड़क को यातायात के लिए फिर से चालू किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।