Madarsa Election Postponed Amidst Chaos in Madhupur हो-हंगामे के बाद मदरसा कमेटी का चुनाव स्थगित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMadarsa Election Postponed Amidst Chaos in Madhupur

हो-हंगामे के बाद मदरसा कमेटी का चुनाव स्थगित

मधुपुर में मदरसा दारुल उलूम सिराजुल इस्लाम के चुनाव को हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया। भारी संख्या में लोग चुनाव में शामिल होने आए थे, लेकिन अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। प्रशासन ने स्थिति को संभालते...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 21 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
हो-हंगामे के बाद मदरसा कमेटी का चुनाव स्थगित

मधुपुर,प्रतिनिधि। मदरसा दारुल उलूम सिराजुल इस्लाम चांदमारी कमेटी का चुनाव हंगामे के बीच स्थगित कर दिया गया। मदरसा को सुचारु रूप से संचालन के लिए हर तीन वर्ष में नई कमेटी का गठन किया जाता है। जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य चुने जाते हैं। मदरसा में रविवार को होने वाले चुनाव को लेकर भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। लेकिन चुनाव नहीं करने को लेकर हो-हंगामा के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे,बीडियो अजय कुमार दास, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी डॉ.राकेश कुमार रवि, सब इंस्पेक्टर शौकत खान मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और चुनाव प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया गया। फिलहाल मदरसे का संचालन अस्थायी रूप से मजलिस-ए-शूरा के निगरानी में किया जाएगा। जब तक नई कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक मजलिस-ए-शूरा ही बच्चों की शिक्षा, खान-पान एवं अन्य गतिविधियों की देखरेख करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।