Massive Religious Festival Dharmaraj Puja Celebrated with Devotion in Karau Market 1 किमी दूर सिकदार तालाब से दंडवत धर्मराज मंदिर पहुंचे भोक्ता, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMassive Religious Festival Dharmaraj Puja Celebrated with Devotion in Karau Market

1 किमी दूर सिकदार तालाब से दंडवत धर्मराज मंदिर पहुंचे भोक्ता

करौं बाजार में लोक आस्था का महापर्व धर्मराज पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ ने दिनभर निर्जला व्रत रखा और रात में प्रमुख पूजा का आयोजन किया। 300 से अधिक भोक्ता ने इस पूजा में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 13 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
1 किमी दूर सिकदार तालाब से दंडवत धर्मराज मंदिर पहुंचे भोक्ता

करौं, प्रतिनिधि। करौं बाजार में लोक आस्था का महापर्व धर्मराज पूजा धूमधाम, भक्तिमय माहौल में चल रहा हैl पूजा के पहले दिन छोटका भोक्ता पर्व को लेकर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। दिनभर भोक्ता इस भीषण गर्मी में भी निर्जला व्रत में रहकर रात्रि में धर्मराज मंदिर से 1 किमी दूर सिकदर तालाब पहुंचे। वहां स्नान-ध्यान कर सभी कर्णेश्वर मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। उसके बाद वहां से दंड देकर धर्मराज मंदिर पहुंच सभी भोक्ता कतारबद्ध हो गए। भोक्ता धर्मराज मंदिर पहुंचने के बाद रात्रि बेला में छोटका भोक्ता पूजा में परंपरानुसार शामिल हुए। पूजा के बाद रात्रि में भोक्ता द्वारा जल ग्रहण किया गया।

कई प्रांतों से श्रद्धालुओं का जुटान : लोक आस्था के महापर्व में शामिल होने के लिए बिहार, बंगाल, ओड़िशा, झारखंड के विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु करौँ पहुंचे हुए हैं। वार्षिक पूजा को लेकर पूरा करौँ बाजार गेरुआ रंग से रंग गया है। हर तरफ भोक्ता ही नजर आ रहे हैं। इस भीषण गर्मी के कारण भोक्ता को थोड़ी अधिक परेशानी जरूर हो रही है। रात हुई मुख्य पूजा, हैरतअंगेज कारनामों ने सबों को चौकाया : सोमवार रात्रि में ही मुख्य पूजा का भी आयोजन किया गया। उसमें भोक्ता द्वारा अनेकों हैरतअंगेज कारनामा दिखाया। उनमें फूल खेला, कांटों पर लोटपोट होना, अग्नि में चलना जैसे अनेकों कारनामें शामिल रहे। 300 से अधिक भोक्ता पूजा में हो रहे शामिल : इस वर्ष 300 से ज्यादा भोक्ता धर्मराज पूजा में भाग ले रहे हैं। सभी नेम, निष्ठा, पवित्रता के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं। धर्मराज पूजा को लेकर पूरा करौँ बाजार व आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया हैl पूरे करौँ बाजार में जय बाबा धर्मराज, जय बाबा बाणेश्वर , जय बाबा कर्णेश्वर का जयकारा सुनाई दे रहा हैl सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिन-रात पुलिस गश्त : धर्मराज पूजा के अवसर पर थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में मेला क्षेत्र में पूरी रात पुलिस गश्त लगाती रही। पहले दिन की धर्मराज पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।