जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में अज्ञात युवक का शव बरामद
जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा और रेलवे पुलिस को सूचित किया। जांच में पता चला कि युवक लगभग 30-35 वर्ष का था और भिखारी के रूप...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने अपराह्न बेला में प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा और रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने जांच किया तो पाया कि युवक की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक भिखारी के रूप में स्टेशन पर रह रहा था। जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। मृतक युवक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अक्सर स्टेशन परिसर में यात्रियों से भीख मांगता था और वहीं सोता था। रेल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। रेलवे पुलिस आसपास के लोगों और यात्रियों से पूछताछ कर रही है। ताकि मृतक युवक की पहचान हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।