जसीडीह में रामनवमी को लेकर उल्लास, मंदिरों में संकीर्तन शुरू
जसीडीह में रामनवमी के अवसर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक उत्सव का माहौल है। विभिन्न मंदिरों में भव्य सजावट, भजन-कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। श्रद्धालु भगवान श्रीराम की आराधना कर...

जसीडीह प्रतिनिधि रामनवमी के पावन अवसर पर जसीडीह के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक उत्सव का माहौल बना हुआ है। नगर के विभिन्न मंदिरों में भव्य सजावट के साथ संकीर्तन और भजन-कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया है। श्रद्धालु मंदिरों में जुटकर भगवान श्रीराम की आराधना कर रहे हैं। मुख्य रूप से कजरिया कॉलोनी, धरमपुर, रतनपुर, आरोग्य भवन, बैंक मोड़, संथाली, सिमरिया, रेल परिसर समेत अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन मंडलियों के माध्यम से राम-नाम संकीर्तन किया जा रहा है, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शोभायात्रा की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। रामनवमी के अवसर पर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।