सारठ : ओवरलोड कोयला लदा ट्रक जब्त
सारठ प्रतिनिधिसारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर सेल्स टैक्स की टीम द्वारा एक ओवरलोड कोयला लदा ट्रक जब्त कर सारठ थाना पुलिस को सौंप दिया।

सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर सेल्स टैक्स की टीम द्वारा एक ओवरलोड कोयला लदा ट्रक जब्त कर सारठ थाना पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात सेल्स टैक्स की टीम द्वारा छापेमारी कर जेएच-02-एएम-7316 नंबर के एक एलपी ट्रक चितरा से ओवरलोड कोयला लेकर ज रहा था। उसी दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रक रोककर कागजत आदि की जांच की गई। परंतु जांच-पड़ताल में अधिकारी संतुष्ट नहीं होने पर ट्रक सारठ पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल ट्रक सारठ थाना में है। संबंधित विभाग के अधिकारियों व पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल व छानबीन की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।