Thieves Target Schools in Khaga Area ICT Labs Robbed पालोजोरी : स्कूल का ताला तोड़ कंप्यूटर, बैटरी और प्रिंटर की चोरी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsThieves Target Schools in Khaga Area ICT Labs Robbed

पालोजोरी : स्कूल का ताला तोड़ कंप्यूटर, बैटरी और प्रिंटर की चोरी

खागा थाना क्षेत्र में चोरों ने लगातार स्कूलों को निशाना बनाया है। हाल ही में प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिमला में चोरों ने ताला तोड़कर कंप्यूटर, बैटरी और प्रिंटर चुरा लिए। पिछले दो महीनों में तीन से चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 26 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
पालोजोरी : स्कूल का ताला तोड़ कंप्यूटर, बैटरी और प्रिंटर की चोरी

पालोजोरी,प्रतिनिधि। खागा थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा लगातार स्कूलों को टारगेट बनाया जा रहा है। चोरों द्वारा कई स्कूलों में संचालित आईसीटी लैब को टारगेट बनाकर वहां रखें कम्प्यूटर, बैटरी, यूपीएस, प्रिंटर, इन्वर्टर की चोरी की जा रही है। स्कूलों में हो रही लगातार चोरी की घटना के बाद भी खागा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। रविवार को भी पालोजोरी अंचल के खागा थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिमला में अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर कंप्यूटर कक्ष में रखें कंप्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, 8 बैटरी की चोरी कर ली। स्कूलों में अभी ग्रीष्मावकाश चल रहा है। ऐसे में चोरों ने इस बात का फायदा उठाते हुए दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी के बाबत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि सहयोगी शिक्षक द्वारा चोरी की घटना की सूचना खागा थाना को दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी स्कूल का निरीक्षण किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। स्कूल प्रबंधन द्वारा चोरी की सूचना जिला व प्रखंड संसाधन केंद्र पालोजोरी में दे दी गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। खागा थाना क्षेत्र के स्कूलों को बनाया जा रहा है टारगेट: पिछले दो माह के अंदर चोरों द्वारा खागा थाना क्षेत्र में संचालित तीन से चार स्कूलों में इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों द्वारा कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर कक्षा में रखे बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर, यूपीएस ,इनवर्टर आदि की चोरी कर ली जा रही है। प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिमला में चोरी की घटना होने से पहले महतोडीह, कुंजोड़ा, व सोनातर स्कूल में भी चोरों द्वारा कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस बैठी है हाथ पर हाथ धरे: वहीं चोरों द्वारा पिछले कई माह से खागा थाना क्षेत्र में संचालित स्कूलों को टारगेट किया जा रहा है, बाबजूद इसके खागा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इससे शिक्षक बिरादरी में कुछ हद तक निराशा भी देखा जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूलों में रह नहीं सकते, ऐसे में स्कूल के समयावधि के बाद चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को चाहिए कि वह पुलिस की गश्ती वैन को सुदूर क्षेत्रों में संचालित स्कूलों तक भेजें। खासकर वैसे स्कूलों में जहां आईसीटी लैब संचालित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।