जसीडीह : अज्ञात युवक की 70 घंटे बाद पहचान
70 घंटे पहले जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 30 वर्षीय युवक विजय कुमार केवट का शव मिला। बिहार के शेखपुरा जिले के निवासी विजय इलाज के लिए आसनसोल गया था। ट्रेन में सीट नहीं मिलने के कारण वह...

देवघर, प्रतिनिधि। 70 घंटे पहले जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिले 30 वर्षीय युवक के शव की पहचान बिहार के शेखपुरा जिले के कंडे थाना क्षेत्र के छतियारा गांव निवासी विजय कुमार केवट के रूप में की गई है। मृतक की दादी दुखनी देवी और दादा ने बताया कि विजय कुमार केवट इलाज के लिए आसनसोल गया था। फोन से बात भी हुई थी। रेल में सीट नहीं मिलने के कारण वहां से घर लौटते समय ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था। उसके बाद मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। जब खोजबीन के लिए निकले तो लास्ट लोकेशन जसीडीह रेल स्टेशन से डेढ़ किमी पिछे मिला था। उस आधार पर जसीडीह स्टेशन पहुंचने पर मामले की जानकारी आरपीएफ ने दी। पुलिस ने बताया कि अचानक ट्रेन के झटके के कारण विजय नीचे गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।