Body Discovered in Abandoned Home in Bhora Police Investigate जहाजटांड बस्ती के बंद आवास से मिला खलासी का शव, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBody Discovered in Abandoned Home in Bhora Police Investigate

जहाजटांड बस्ती के बंद आवास से मिला खलासी का शव

भौरा ओपी क्षेत्र के एक बंद घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राम लाल सोरेन नामक व्यक्ति तीन-चार दिनों से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
जहाजटांड बस्ती के बंद आवास से मिला खलासी का शव

भौंरा, प्रतिनिधि। भौरा ओपी क्षेत्र के भौरा जहाजटांड़ बस्ती स्थित एक बंद घर से गुरुवार को लगातार दुर्गंध रही थी। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी। इसकी सूचना तत्काल भौरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने बंद आवास का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो शव मिला। जिससे काफी तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने किसी तरह सफाई कर्मी के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त आवास में राम लाल सोरेन (55)रहता था। जो गाड़ी में खलासी का काम करता था। वह अकेले ही रहता था। वह तीन चार दिनों से दिखाई नहीं दे रहा था। किसी ने उसे बाहर नहीं देखा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई जायेगी। फिलहाल जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।