Court-Ordered Anti-Encroachment Drive Faces Public Resistance in Sindri भारी विरोध के कारण गौशाला में अतिक्रमण हटाओ अभियान टला, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCourt-Ordered Anti-Encroachment Drive Faces Public Resistance in Sindri

भारी विरोध के कारण गौशाला में अतिक्रमण हटाओ अभियान टला

सिंदरी में न्यायालय के आदेश पर गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बाल किशोर नाथ सहदेव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने तीन माह का समय मांगा, जबकि दंडाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
भारी विरोध के कारण गौशाला में अतिक्रमण हटाओ अभियान टला

सिंदरी, प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेश पर गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए बुधवार को पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बाल किशोर नाथ सहदेव को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने दंडाधिकारी से घर और आवास खाली करने के लिए तीन माह का समय मांगा। कार्यपालक दंडाधिकारी ने लोगों के अनुरोध पर प्लांट संख्या 987 में बनाए गए सभी आवासों और दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मकान और दुकान खाली करने के लिए 15 दिनों का समय देने पर सहमति दी। परंतु लोगों ने इसके लिए तीन माह के समय की मांग की। समय को लेकर सहमति नहीं बनी। तब कार्यपालक दंडाधिकारी ने सभी अवैध अतिक्रमणकारियों से एक फार्म पर हस्ताक्षर प्राप्त किया। समय को लेकर धनबाद में निर्णय के लिए सहमति दी गई। इसके पूर्व सुबह से ही गौशाला में लोगों की हलचल बढ़ी हुई थी। लोग घर मकान खाली कराने से पहले पुर्नवासित करने का मांग कर रहे थे। बाजार बंद कर दिया गया। साथ ही लोगों को अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए बुलडोजर और पुलिस बल का इंतजार था। करीब एक बजे कार्यपालक दंडाधिकारी किशोर नाथ सहदेव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, महिला पुलिस बल चार पेलोडर लेकर गौशाला बाजार में पहुंचे। अतिक्रमण मुक्त अभियान के प्रशासनिक अमला को देखते हुए लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान का सीपीआईएम के विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, बबन सिंह, झारखंड बचाओ संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह, भाजपा जिला सचिव प्रकाश बाउरी, विजय सिंह, गोवर्धन मंडल, साबित्री पांडेय, चुमकी देवी व अन्य अवैध कब्जाधारियों के साथ खड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।