डॉ राजश्री भूषण को गिरफ्तार करने घर पहुंची पुलिस
धनबाद के सरायढेला में दंत चिकित्सक डॉ राजश्री भूषण पर जमीन के घोटाले का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने जाली दस्तावेजों के आधार पर मृत रैयत की जमीन का सौदा किया और एक करोड़ 56 लाख रुपये का भुगतान लिया।...

धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला के आमाघाटा सुगियाडीह में हुए जमीन के बड़े घालमेल के मामले में दंत चिकित्सक डॉ राजश्री भूषण की गर्दन फंस गई है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सरायढेला पुलिस ने मंगलवार को डॉ राजश्री के धैया मेमको मोड़ हीरक स्क्वायर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापेमारी की। हालांकि डॉ राजश्री फ्लैट में नहीं मिले।
सरायढेला निवासी झामुमो नेता मुकेश सिंह की शिकायत पर वर्ष 2021 में सरायढेला थाना में डॉ राजश्री भूषण, कोलाकुसमा के धीरज कुमार सिंह, मधुबन के भोला साव व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुकेश ने आरोप लगाया था कि जालसाजी कर मृत रैयत की जगह दूसरे आदमी को खड़ा कर आरोपियों ने जमीन हासिल की थी। डॉ राजश्री ने जाली दस्तावेज पर हासिल की गई जमीन उन्हें बेच दी। इसके एवज में डॉ राजश्री को मुकेश सिंह ने बैंक ट्रांसफर के माध्यम से एक करोड़ 56 लाख 10 हजार रुपए की मोटी रकम का भुगतान किया था। जब मुकेश को जमीन फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उन्होंने राजश्री से रुपए लौटाने को कहा, लेकिन उन्हें रकम वापस नहीं दी गई। डॉ राजश्री की जमीन की पावर अटर्नी धीरज कुमार सिंह के नाम पर थी।
---
सात अप्रैल को ही हाईकोर्ट से खारिज हुई अग्रिम जमानत
इसी सात अप्रैल को डॉ राजश्री भूषण की जमानत याचिका खारिज हुई है। वर्ष 2023 में भी इसी मामले में राजश्री ने हाईकोर्ट से अपनी अग्रिम जमानत याचिका को वापस लिया था। इधर, सरायढेला पुलिस डॉ राजश्री के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट लेकर उनके फ्लैट पर पहुंची थी। जल्द वे सरेंडर नहीं करते तो सरायढेला पुलिस उनके खिलाफ इश्तेहार की कार्रवाई करेगी।
---
मृत रैयत की जगह ड्राइवर को रजिस्ट्री ऑफिस में कराया था खड़ा
जोड़ाफाटक निवासी हीरा कारोबारी उदय कुमार गुप्ता ने इस गड़बड़झाले का भंडाफोड़ किया था। दरअसल कुछ लोगों ने मिल कर सुगियाडीह की 80 डिसमिल जमीन के असली मालिक धैया निवासी मृत अनंतदेव चंद्रा की जगह कोलाकुसमा छतटांड़ निवासी ड्राइवर किशन रवानी उर्फ छोटू को रजिस्ट्री ऑफिस में खड़ा कर अलग-अलग लोगों के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करा ली थी। मुकेश का आरोप है कि उसी 80 डिसमिल जमीन में पावर अटर्नी के सहारे उन्हें 22.46 डिसमिल जमीन 1.56 करोड़ में बेच कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।