प्रखंड स्तर पर लेगेंगे कैंप, अपडेट होगी सर्विस बुक
धनबाद के डीएसई आयुष कुमार ने सभी बीईईओ को निर्देश दिया कि वे प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर सर्विस बुक अपडेट करें और सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान करें। शिक्षकों की समस्याओं की रिपोर्ट भी जिला कार्यालय को...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीएसई आयुष कुमार ने सभी बीईईओ को निर्देश दिया कि सर्विस बुक अपडेट करने व सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान करने के लिए प्रखंड स्तरीय कैंप लगाएं। अपने-अपने प्रखंड में कैंप लगाकर सर्विस बुक को अपडेट कर वेतन वृद्धि दर्ज किया जाए। शिक्षकों की अन्य समस्याओं की भी रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। डीएसई ने कहा कि प्राय: यह देखा जा रहा है कि प्रखंड से जो सर्विस बुक भेजी जाती है, उसमें वेतन वृद्धि अंकित नहीं है। इस कारण यह निर्देश दिया गया। छुट्टी स्वीकृति के लिए आवेदन की अनुशंसा करने से पहले उसकी जांच कर अवकाश गणना तालिका को भी अपडेट कर लें। इसके लिए सेवानवृत्ति के छह महीने पूर्व संबंधित शिक्षकों की सर्विस बुक व पेंशन फॉर्म जांचकर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। शिक्षक संघ ने प्रखंड स्तर पर कैंप लगाने के लिए डीएसई को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।