नामांकन के लिए शिक्षक कर रहे प्रचार-प्रसार
धनबाद के मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर के शिक्षकों ने बच्चों के नामांकन के लिए पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया। विद्यालय में नामांकन के पोस्टर चिपकाए गए हैं। हेडमास्टर दिलीप कर्ण ने बताया कि विद्यालय प्रबंध...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 06:49 AM

धनबाद। स्कूल रूआर के तहत बच्चों के नामांकन के लिए मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर के शिक्षकों ने पोषक क्षेत्रों में भ्रमण किया। ऑटो समेत अन्य पोषक क्षेत्रों में विद्यालय में नामांकन के पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं। हेडमास्टर दिलीप कर्ण ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, बाल संसद और शिक्षकों के प्रयास से घर-घर जाकर और बाल पंजी के आधार पर बच्चों को विद्यालय तक लाया जा रहा है। मौके पर शिक्षक राज कुमार वर्मा, धीरज कुमार, रंभा कुमारी, चिंतामणि कुमारी, कुमारी माधुरी समेत अन्य सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।