Dhanbad Schools Begin Practical Exams After Holi Break Amid Teacher Shortage कई हाईस्कूलों में उधार के शिक्षकों से ली जाएगी प्रायोगिक परीक्षा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Schools Begin Practical Exams After Holi Break Amid Teacher Shortage

कई हाईस्कूलों में उधार के शिक्षकों से ली जाएगी प्रायोगिक परीक्षा

धनबाद में होली की छुट्टी के बाद सोमवार से हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में मैट्रिक और इंटर प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई है। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण, निकट के स्कूलों से शिक्षकों को उधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 18 March 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
कई हाईस्कूलों में उधार के शिक्षकों से ली जाएगी प्रायोगिक परीक्षा

धनबाद, मुख्य संवाददाता होली की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार से हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में मैट्रिक व इंटर प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई है। कई स्कूलों में विज्ञान समेत अन्य विषयों के शिक्षकों की कमी के कारण प्रायोगिक परीक्षा के लिए शिक्षक निकट के स्कूलों से उधार लिए जाएंगे। शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने का अनुरोध किया गया है। कई स्कूलों में तो प्रायोगिक परीक्षा के लिए पर्याप्त उपकरण व फंड की भी कमी है। बताते चलें कि 180 से अधिक हाईस्कूलों के छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल होते हैं।

विज्ञान समेत अन्य विषय के शिक्षक नहीं रहनेवाले स्कूलों ने डीईओ को पत्र लिखकर एक्सटर्नल टीचर की मांग की है। संबंधित स्कूलों ने डीईओ कार्यालय को संबंधित शिक्षकों के नाम का प्रस्ताव देते हुए मंजूरी मांगी है। जैक ने प्रायोगिक परीक्षा 25 मार्च तक लेने का आदेश दिया है। आठवीं की परीक्षा 10 मार्च तथा नौवीं कक्षा की परीक्षा 11 व 12 मार्च को होने के कारण अब होली बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। जैक की ओर से पहले ही प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्नपत्र स्कूलों को भेज दिया गया है। आंतरिक मूल्यांकन भी 26 मार्च तक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।