Diabetes Medication Shortage Causes Hardship for Patients at Dhanbad Hospital सदर अस्पताल में डायबिटीज की दवा समाप्त, मरीज परेशान, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDiabetes Medication Shortage Causes Hardship for Patients at Dhanbad Hospital

सदर अस्पताल में डायबिटीज की दवा समाप्त, मरीज परेशान

धनबाद प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में एक सप्ताह से डायबिटीज की दवा उपलब्ध नहीं है।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 10 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में डायबिटीज की दवा समाप्त, मरीज परेशान

धनबाद। सदर अस्पताल में एक सप्ताह से डायबिटीज की दवा उपलब्ध नहीं है। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को अपनी जरूरत की महंगी दवा बाजार से खरीदनी पड़ रही है। अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 300 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से 100 से अधिक मरीज मेडिसिन विभाग में देखे जाते हैं। 20 से 30 मरीजों को डायबिटीज की दवा की आवश्यकता होती है। गरीब मरीजों को दवा खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों ने बताया कि उनके पास दवा खरीदने के पैसे नहीं हैं, जिससे उनका इलाज प्रभावित हो रहा है। एनसीडी सेल से होती है आपूर्ति

सदर अस्पताल में डायबिटीज की दवाओं की आपूर्ति नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) सेल के माध्यम से होती है। अस्पताल प्रबंधन ने एनसीडी सेल को स्थिति से अवगत करा दिया है। जल्द दवा आपूर्ति की उम्मीद जताई जा रही है। मरीजों ने भी मांग की है कि यहां जल्द डायबिटीज दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।