आंबेडकर जयंती पर निकली शोभायात्रा, संविधान को रथ पर रखकर नगर भ्रमण
धनबाद में नेशनल फेडरेशन ऑफ आंबेडकर मिशन द्वारा डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। शोभायात्रा के दौरान संविधान को रथ पर सजाया गया। सभा में बाबा...

धनबाद, वरीय संवाददाता नेशनल फेडरेशन ऑफ आंबेडकर मिशन की ओर से संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन डीआरएम चौक स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष किया गया। अध्यक्षता मिशन के अध्यक्ष अधिवक्ता शशिभूषण कुमार, संचालन दिलीप राम व शंभु बौद्ध ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। एसएसपी एचपी जनार्दनन, एसडीओ राजेश कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहेब को माल्यार्पण किया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर संविधान को सजाकर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा वापस आंबेडकर चौक पहुंची। यहां सभा हुई, जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी एवं संविधान का वर्णन किया। कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज और देश का कल्याण संभव है। मिशन के अध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने कहा कि बाबा साहेब के अनमोल विचारों को जन जागरण के रूप में चलाया जा रहा है और उसे गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। कार्यक्रम में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद भी शामिल हुए। उन्होंने बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की।
12 मई को बोध गया चलने की अपील
सभा के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें बीटी एक्ट 1949 को रद्द करने की मांग को लेकर बोध गया में चल रहे धरना के समर्थन में 12 मई 2025 बुद्ध पूर्णिमा पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में धनबाद से बोध गया पहुंचने की अपील की गई। जयंती समारोह में आईडी पासवान, सुशील सिंह, मिथिलेश प्रसाद, डॉ आरके चौधरी, डॉ महेश प्रसाद, मधेश्वर प्रसाद, शिववाल पासवान, अजय रजक, डॉ सीडी राम, बीएन प्रसाद, शंभू बौद्ध, संतोष बौद्ध, बबलू दास, मंटू दास, बबन पासवान, अशोक पासवान, स्वाति, रणधीर बौद्ध, राकेश चौधरी, लालधारी रजक, फुल कनवर, बिक्रमा यादव, रंजीत दास उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।