New Study Finds Solution for Peanut Allergy Eat Five Peanuts Daily चलते-चलते- छोटी डोज, बड़ा असर : लोगों को मूंगफली एलर्जी से मिलेगी राहत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Study Finds Solution for Peanut Allergy Eat Five Peanuts Daily

चलते-चलते- छोटी डोज, बड़ा असर : लोगों को मूंगफली एलर्जी से मिलेगी राहत

- शोध में प्रतिदिन पांच मूंगफलियां खाने की दी सलाह या मूंगफली से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते-  छोटी डोज, बड़ा असर : लोगों को मूंगफली एलर्जी से मिलेगी राहत

मूंगफली से एलर्जी का हल : अब बिना डर के खा सकते हैं पांच दाने

लंदन, एजेंसी। मूंगफली खाने से हो रही एलर्जी से परेशान लोगों को इससे राहत मिल सकती है। एक नए शोध में इसको लेकर खुलासा हुआ है कि अगर पांच-पांच मूंगफली प्रतिदिन खाई जाए तो इससे निजात मिलने की संभावना है।

किंग्स कॉलेज लंदन और गाइज एंड सेंट थॉमस एनएचएस ट्रस्ट के शोधकर्ताओं ने इसमें 18 से 40 साल तक के 21 लोगों को शामिल किया जिन्हें मूंगफली से गंभीर एलर्जी थी। पहले बहुत छोटी-छोटी डोज में उन्हें मूंगफली का पाउडर दिया गया। फिर धीरे-धीरे डोज बढ़ाई गई जिसमें एक ग्राम पाउडर था जो चार मूंगफली के बराबर था। चार हफ्ते तक रोजाना खाने के बाद उनका टॉलरेंस टेस्ट किया गया।

परिणामों से पता चला कि 67 फीसदी प्रतिभागियों ने बिना किसी एलर्जी के कम से कम 1.4 ग्राम मूंगफली प्रोटीन का सेवन करने में सफलता प्राप्त की। यह लगभग पांच मूंगफली के बराबर है। इन प्रतिभागियों को फिर कहा गया कि वे घर पर हर दिन पांच मूंगफली खाते रहें। इससे शरीर उसकी आदत डाल लेता है और असर नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।