Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsElectric Supply Branch Theft AB Switch Stolen in Putki Worth 1 3 Lakh
पुटकी कोलियरी से लोहा चोरी
पुटकी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा से एबी स्विच चोरी हो गया। यह घटना 25 जनवरी की रात करीब साढ़े तीन बजे हुई। कनीय विद्युत अभियंता ने पुटकी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी किए गए सामानों की कीमत लगभग...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 28 Jan 2025 03:00 AM

पुटकी। अपराधियों ने पुटकी स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा से एबी स्विच पुटकी कोलियरी से लोहे का टिपला काट लिया। कनीय विद्युत अभियंता ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत कर की है। 25 जनवरी की रात करीब साढ़े तीन बजे घटना हुई। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग एक लाख 30 हजार रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।