महुदा इंटर कॉलेज में छात्रावास की नियमित जांच में पायी गयी अनियमितता
महुदा इंटर कॉलेज परिसर में एससी/एसटी छात्रों के लिए बने छात्रावास में अवैध रूप से डिग्री कॉलेज चलाए जाने का मामला सामने आया है। कॉलेज कर्मियों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उचित कार्रवाई...

महुदा, प्रतिनिधि। महुदा इंटर कॉलेज परिसर में राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा एससी/एसटी छात्रों के लिए बनाये गए छात्रावास पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा अवैध रूप से डिग्री कॉलेज चलाए जाने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। छात्रावास की नियमित वार्षिक जांच करने बुधवार को कॉलेज परिसर पहुंचे जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार को कॉलेज कर्मियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कॉलेज कर्मियों ने कॉलेज के सचिव एवं प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया तथा इस संबंध में उचित कारवाई करने की मांग की। जब कर्मी विरोध करने लगे तो कॉलेज के सचिव एवं प्राचार्य अपने अपने कक्ष में ताला लगाकर निकल गये। कॉलेज कर्मियों ने जांच अधिकारी को बताया कि कॉलेज सचिव द्वारा एससी/एसटी के छात्रावास में अवैध रूप से डिग्री कॉलेज के साथ साथ इग्नू सेंटर एवं कॉलेज के सभी प्रकार के कार्यालय का संचालन हो रहा है। कॉलेज कर्मियों ने बताया कि कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार की जांच के कारण कॉलेज को अनुदान नहीं मिला है, जिसकी वजह से उन लोगों को पिछले छह माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि जांच पड़ताल में भारी अनियमितता पायी गई है। यह जांच रिपोर्ट वे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिले की डीसी को देंगे। यहां के कर्मी जिला कल्याण पदाधिकारी एवं डीसी से मिलकर अपनी बातों को रख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।