झारखंड गौसेवा आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने श्री गंगा गौशाला कतरास का किया निरीक्षण
सोमवार को झारखंड गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और उपाध्यक्ष राजू गिरी ने श्री गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला के कार्यों की सराहना की और आयोग को नए प्रस्ताव...

कतरास, प्रतिनिधि। श्री गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द का निरीक्षण सोमवार को झारखंड गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद व उपाध्यक्ष राजू गिरी के द्वारा किया गया। गौशाला द्वारा किए जा रहे कार्यकलापों तथा वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, गौ कास्ट का निर्माण, हरा चारा उत्पादन एवं गोवंश के रख-रखाव के तरीके पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने गोशाला अन्तर्गत अन्य संरचना हेतु नवीन प्रस्ताव आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आयोग द्वारा माह-जून 2025 में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सेमीनार में सभी गौशाला को उपस्थित होने एव क्रिया कलापों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु आग्रह किया।
इस अवसर पर श्री गंगा गौशाला कतरास के महासचिव महेश अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया राय, कमलेश सिंह, आकाश खंडेलवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।