दो सौ से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर
धनबाद में 30 अप्रैल को भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 204 लोगों को नौकरी मिलेगी। इसमें इलेक्ट्रिशियन, स्टोर कीपर, सुरक्षा प्रहरी, तथा ट्रेनी मशीन ऑपरेट और हेल्पर की भर्ती होगी। आईटीआई पास होना...

धनबाद, विशेष संवाददाता। दो सौ से अधिक लोगों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। नियोजनालय कुमारधुबी में इसके लिए भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैंप तीस अप्रैल को आयोजित होगा। श्रम, नियोजनालय, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से भर्ती कैंप आयोजित है। इसमें 204 लोगों को नौकरी मिलेगी। इलेक्ट्रिशियन, स्टोर कीपर तथा सुरक्षा प्रहरी की नौकरी
भर्ती कैंप में इलेक्ट्रिशियन, स्टोर कीपर तथा सुरक्षा प्रहरी की नौकरी मिलेगी। इसके साथ-साथ ट्रेनी मशीन ऑपरेट, ट्रेनी मशीन हेल्पर की भी होगी भर्ती होगी। जूनियर टेक्निशियन बनने का भी अवसर भी युवाओं को मिलेगा। सभी नौकरियां स्थानीय लोगों को ही दी जाएगी। यह नौकरी धनबाद के मुगमा में मिलेगी। कुछ नौकरियां राज्य के बाहर जैसे कर्नाटक के मैसूर तथा तमिलनाडु के कोयंबटूर में मिलेगी।
आईटीआई पास होना जरूरी : अधिकतर नौकरियों के लिए आईटीआई पास होना जरूरी होगा। इलेक्ट्रिशियन के लिए इलेक्ट्रिकल में आईटीआई या डिप्लोमा पास होना होगा। वैसे ही फीटर तथा टेक्निशियन के लिए भी संबंधित क्षेत्रों में आईटीआई तथा डिप्लोमा पास होना जरूरी है। इसके साथ-साथ एक से ढाई वर्षों तक का एक्सपेरिएंस भी जरूरी है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं। सबसे कम आठ हजार रुपए वेतन सुरक्षा प्रहरी को मिलेगा तथा सबसे अधिक वेतन उन्नीस हजार रुपए प्रतिमाह का वेतन टेक्निशियन को मिलेगा। नौकरी पाने के लिए भर्ती कैंप में आकर निबंधन कराना होगा। कैंप में सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ-साथ मूल प्रमाणपत्रों की एक-एक फोटो स्टेट कॉपी लाना होगा। इसके साथ-साथ पासपोर्ट साइट की तस्वीर, नियोजनालय में निबंधन का प्रमाणपत्र तथा अपना बायोडाटा लाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।