झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की नई शाखा खुली
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजी बैंक) ने धनबाद में धनसार शाखा का उद्घाटन किया। बैंक का लक्ष्य शहरी ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। यह गिरिडीह क्षेत्र की 43वीं और राज्य की 450वीं...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजी बैंक) ने बुधवार को जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर के पास धनसार शाखा का शुभारंभ किया। बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य शहरी ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं देना हैं। यह गिरिडीह क्षेत्र की 43वीं और राज्य की 450वीं शाखा हैं। 70 लाख से अधिक ग्राहक वाले बैंक का व्यवसाय 18 हजार 400 करोड़ रुपए है। जेआरजी बैंक किसान, महिला व छात्रों को केसीसी, मुद्रा योजना, शिक्षा ऋण आदि के साथ स्टैंडअप इंडिया व एसएचजी को भी सहायता प्रदान करता है। मोबाइल, व्हाट्सएप व इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी रजक, उप क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक पाठक, धनसार शाखा प्रबंधक प्रदीप्तो हलधर, वरीय शाखा प्रबंधक धैया अतुल आनंद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।