Local Police Arrest Two Youths in Rajganj School Theft Case राजगंज आरबीबी हाई स्कूल में चोरी गए सामान बरामद, दो युवक हिरासत में, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Police Arrest Two Youths in Rajganj School Theft Case

राजगंज आरबीबी हाई स्कूल में चोरी गए सामान बरामद, दो युवक हिरासत में

राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
राजगंज आरबीबी हाई स्कूल में चोरी गए सामान बरामद, दो युवक हिरासत में

राजगंज। राजगंज आरबीबी हाई स्कूल में शुक्रवार की रात हुई चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों युवक थाना कुल्ही के निवासी बताए जाते हैं, जिसमें मदिम अंसारी व मिनाज अंसारी शामिल है। इनकी निशानदेही पर थाना प्रभारी अलिशा कुमारी ने हजारों के चोरी के समान को बरामद किया है। बताया जाता है कि बीती रात इन दोनों चोरों ने राजगंज हाई स्कूल से दो समरसेबल मशीन, घंटी, बिजली के तार, दो बैटरी, पंखा आदि की चोरी कर ली थी। जिसकी सूचना शनिवार की सुबह स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्थानीय थाना को दी गई। स्थानीय थाना प्रभारी अलिशा कुमारी ने घटना स्थल की जांच की। साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो उसमें एक चोर का चेहरा दिखा, जिसकी पहचान थाना कुल्ही के मिनाज अंसारी के रूप में हुई। पुलिस उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी बात कबुल किया। जिसकी निशानदेही पर मिनाज को भी धर दबोचा गया और मदिम के घर से चोरी हुए सामानों को बरामद किया। बता दें कि बरामद सामानों को राजगंज के एक व्यवसाय को बेच दिया था, जिसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि राजगंज हाई स्कूल में कुछ वर्षों से लगातार चोरी की घटनाएं घट रही थी। जिससे तंग आकर स्कूल प्रबंधन ने यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया था। जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।