NEET Exam Held in Dhanbad Students Face Tough Physics Paper and Attendance Delays नीट में फिजिक्स के सवालों ने उलझाया, केमिस्ट्री-बायो आसान, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNEET Exam Held in Dhanbad Students Face Tough Physics Paper and Attendance Delays

नीट में फिजिक्स के सवालों ने उलझाया, केमिस्ट्री-बायो आसान

धनबाद में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा थी और ड्रेस कोड का पालन कराया गया। फिजिक्स का पेपर छात्रों के लिए कठिन था, जबकि बायोलॉजी और केमिस्ट्री आसान रहे। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 5 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
नीट में फिजिक्स के सवालों ने उलझाया, केमिस्ट्री-बायो आसान

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के सात केंद्रों पर रविवार को नीट (मेडिकल इंट्रेस परीक्षा)का आयोजन किया। कड़ी सुरक्षा और निगरानी में छात्रों की परीक्षा ली गई। परीक्षा को लेकर जारी ड्रेस कोड का पालन कराया गया। परीक्षा केंद्र के आसपास जिला प्रशासन ने सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक निषेधाज्ञा लागू थी। परीक्षा में इस बार फिजिक्स के पेपर ने छात्र-छात्राओं को उलझाया। वहीं बायो और केमिस्ट्री के पेपर फिजिक्स के मुकाबले आसान थे। रविवार को सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थियों की इंट्री परीक्षा केंद्रों पर शुरू कर दी गई। नीट के लिए जारी निर्देश के बावजूद कुछ छात्र-छात्राओं ने मोबाइल तो कोई ईयर रिंग पहनकर पहुंच गई थी।

परीक्षा केंद्र के बाहर जांच के दौरान कई छात्रों से मोबाइल लिया गया, वहीं कुछ की घड़ी तो कुछ की ईयर रिंग खुलवाई गई। दोपहर डेढ़ बजे के बाद किसी की भी इंट्री परीक्षा हॉल के अंदर नहीं की गई। 11 बजे से रिपोर्टिंग टाइम था। डेढ़ बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में इंट्री नहीं मिली। दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा ली गई। धनबाद में बीबीएमकेयू धनबाद, आईआईटी धनबाद, बीआईटी सिंदरी, डीपीएस धनबाद, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी कोयला नगर, केंद्रीय विद्यालय धनबाद नंबर वन को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावकों की भीड़ शाम पांच बजे तक डटी रही। ------------- परीक्षा के बीच में साइन लेने पर छात्रों ने जताई आपत्ति धनबाद के परीक्षा केंद्र बीबीएमकेयू परिसर और डीएवी कोयलानगर में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के दौरान बीच में आकर अटेंडेंस पेपर पर साइन लिया गया। इस दौरान लगभग 10-15 मिनट बर्बाद हो गए। यह सब प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने से पहले करनी चाहिए थी। दिन के 11 बजे से ही छात्रों की इंट्री शुरू हो गई थी। ----------- 600 के नीचे रहेगा कट ऑफ नंबर मेडिकल इंस्टीट्यूट गोल के डायरेक्टर संजय आनंद ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र पिछले दो साल के मुकाबले अधिक टफ थे। खासकर फिजिक्स के सवालों ने सबसे अधिक परेशान किया। केमिस्ट्री के पेपर ठीक थे। बायोलॉजी में भी 3-4 सवालों में छात्र परेशान दिखे। उन्होंने कहा कि कठिन प्रश्नपत्र की वजह से इस बार कट ऑफ भी नीचे जाएगा। 550 से 560 में इस बार एमबीबीएस मिलने की संभावना है। ----------- क्या कहते हैं परीक्षार्थी स्वाति कुमारी: फिजिक्स का पेपर कठिन था। इसे बनाने में बहुत समय लग गया। केमिस्ट्री का पेपर आसान था। इस बार उम्मीद है कि कट ऑफ कम जाएगा। पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रश्नपत्र अधिक कठिन थे। बायो के पेपर सही थे। --- शीतल कुमारी: फिजिक्स ने ही सबसे अधिक परेशान किया। बाकी पेपर ठीक थे। परीक्षा के दौरान साइन लेने के क्रम में 10-15 मिनट का समय बर्बाद हो गया। इस विषय पर सोचना चाहिए। इस परीक्षा में समय का बहुत अधिक महत्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।