एक के बाद एक पांच वाहनों की हुई टक्कर में नौ लोग घायल
गोविंदपुर में बुधवार को जीटी रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। इनमें आठ श्रमिक शामिल हैं जो काम के लिए चतरा से कोलकाता जा रहे थे। हादसा तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर के कारण...

गोविंदपुर। बुधवार को करीब पौने तीन बजे ठाकुरबाड़ी के सामने जीटी रोड के कोलकाता लेन पर एक के बाद एक पांच वाहनों की टक्कर में चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों में आठ श्रमिक हैं। ये सभी रेनॉल्ड टर्बो कार से काम के लिए चतरा से कोलकाता जा रहे थे। जीटी रोड पर पंक्तिबद्ध वाहन तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी क्रम में पिकअप वैन ने आगे चल रहे ट्रक को ठोकर मार दी। उसके पीछे चल रही रेनॉल्ड टर्बो कार पिकअप वैन से टकरा गई। उसके पीछे आ रहा टैंकर रेनॉल्ड टर्बो कार से टकरा गया। पांचवीं जोरदार टक्कर लोडेड एलपी ट्रक ने टैंकर को मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन ऊपर उठ गया और उसके नीचे रेनॉल्ड टर्बो कार घुसकर चकनाचूर हो गई। कार में सवार चालक एवं सभी आठ श्रमिक सहयोग के लिए चिल्लाने लगे। वाहनों के एक-दूसरे से टकराने की जोरदार आवाज एवं कार में फंसे लोगों की चिल्लाहट सुनकर सहयोग के लिए आसपास के लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत कर पांच लोगों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी इसमें सहयोग किया। चार लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवाना पड़ा। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने इलाज के लिए सबको एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सबसे आगे चल रहा ट्रक फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।