सिंदरी मार्शलिंग स्टेशन से लोहा-केबल चोरी में पांच गिरफ्तार
धनबाद आरपीएफ ने सिंदरी मार्शलिंग स्टेशन से लोहा और केबल चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। चोरी का सामान कबाड़ वाले को बेचने...

धनबाद, मुख्य संवाददाता सिंदरी मार्शलिंग स्टेशन से लोहा और केबल चोरी करने के मामले में धनबाद आरपीएफ की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि स्टेशन पर प्रतिनियुक्त आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी और चौकीदार ही सामान चुरा कर सिंदरी में कबाड़ वाले को बेच रहे थे।
आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात छापेमारी कर बलियापुर शहरपुरा गुरुद्वारा मोड़ गुलगुलिया बस्ती निवासी कबाड़ दुकानदार राजकुमार मल्लिक के पास से रेलवे का चोरी हुआ माल पकड़ा। राजकुमार मल्लिक की निशानदेही पर आरपीएफ ने कोलकाता बीकेवाई-एचईडब्ल्यू (जेवी) कंपनी के अहमद अली उर्फ भानू अली को दबोचा। वह यूपी चंदौली अलीनगर का रहने वाला है। आरपीएफ ने रात्रि में सुरक्षा प्रहरी के रूप में तैनात बलियापुर निवासी पवन सिंह, रोहित मंडल और मोहित कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से रेलवे का कॉपर केबल जब्त किया गया। रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से कोलकाता की कंपनी को माशर्लिंग यार्ड में रेल पटरी बिछाने का कांट्रैक्ट दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।