दो स्पेशल ट्रेनों की एक ही मंजिल, किराए में 575 रुपए का अंतर
धनबाद और चंडीगढ़ के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें से गरीब रथ स्पेशल का किराया 1410 रुपए है जबकि एसी स्पेशल का किराया 1985 रुपए है। दोनों ट्रेनों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं।...

धनबाद, रविकांत झा धनबाद से चंडीगढ़ के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल 12 अप्रैल से शुरू हुई और धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल की शुरुआत 15 अप्रैल से हो रही है। गरीब रथ स्पेशल सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। दोनों ट्रेनें धनबाद से ही खुल रही हैं। समान रूट और समय से चंडीगढ़ पहुंचेंगी। रूट, समय और समान श्रेणी होने के बावजूद दोनों ट्रेनों के किराए में 575 रुपए का भारी अंतर है।
किराए में डेढ़ गुना का अंतर रखने पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। धनबाद से गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों के विभिन्न शहरों के लिए गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनें हाउसफुल हैं। ऐसे में एक ही रूट पर दो-दो स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय पर भी प्रश्नचिह्न है। दोनों स्पेशल ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं, इसलिए यह सवाल उठना लाजिमी है। बात किराए की करें तो थर्ड एसी की बोगियों के साथ चलने वाली धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल में धनबाद से चंडीगढ़ का किराया 1410 रुपए है। वहीं धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल में थर्ड एसी से चंडीगढ़ जानेवालों से 1985 रुपए वसूला जा रहा है। दोनों ट्रेनें चंडीगढ़ पहुंचने के लिए 28 घंटे 40 मिनट का ही समय ले रही हैं।
---
दोनों ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री
धनबाद से चंडीगढ़ के बीच चलीं दोनों स्पेशल ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। दोनों ट्रेनें 32 फेरे लगाएगी, लेकिन बुकिंग शुरू हुए कई दिन बीतने के बाद भी अप्रैल के साथ-साथ मई व जून महीने में भी ट्रेन 99 से 100 प्रतिशत तक खाली हैं। धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल में धनबाद से दिल्ली के लिए तो बुकिंग हो रही है, लेकिन धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल का किराया अधिक होने के कारण दिल्ली के लिए भी यात्री नहीं मिल रहे हैं, जबकि दोनों ट्रेनें दिल्ली पहुंचने में 23 से 24 घंटे ले रही हैं।
---
दिल्ली के लिए तीन स्पेशल, तीनों चल रहीं एसी बोगियों से
धनबाद को एक साथ दिल्ली की तीन-तीन स्पेशल ट्रेन मिली हैं। एक दिल्ली होते हुए जम्मूतवी तक जा रही है, जबकि बाकी दो स्पेशल दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाती हैं। यहां देखने वाली बात यह है कि ये तीनों ट्रेनें एसी बोगियों से चल रही हैं। एक स्पेशल ट्रेन धनबाद से मुंबई (एलटीटी) जा रही है, उसमें भी सभी एसी कोच ही लगे हुए हैं। यदि इन ट्रेनों में स्लीपर बोगियां भी जोड़ी जातीं तो आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों के लिए भी ये ट्रेन ठोस विकल्प बन सकते थे।
---
चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ में 24 अप्रैल तक ही रिजर्वेशन
चंडीगढ़ से धनबाद के बीच चलने वाली गरीब रथ स्पेशल गुरुवार और रविवार को चंडीगढ़ से चल कर धनबाद आएगी। ट्रेन को 29 जून तक चलाने की घोषणा हुई है। धनबाद से चंडीगढ़ तक के लिए 60 दिन एडवांस बुकिंग के नियम के आधार पर 13 जून तक के लिए बुकिंग हो रही है, वहीं वापसी में 03312 चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल में 17, 20 व 24 अप्रैल, यानी सिर्फ तीन दिन की ही बुकिंग हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।