Teachers Need Assessment Begins in Dhanbad Schools 1217 Teachers Present आकलन परीक्षा शुरू, पहले दिन 1217 शिक्षक शामिल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTeachers Need Assessment Begins in Dhanbad Schools 1217 Teachers Present

आकलन परीक्षा शुरू, पहले दिन 1217 शिक्षक शामिल

धनबाद में सरकारी स्कूलों के लिए टीचर्स नीड असेसमेंट परीक्षा 11 केंद्रों पर शुरू हुई। 1236 प्राथमिक शिक्षकों में से 1217 शिक्षक उपस्थित रहे। परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे गए। टीएनए का परिणाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
आकलन परीक्षा शुरू, पहले दिन 1217 शिक्षक शामिल

धनबाद, मुख्य संवाददाता। सरकारी स्कूलों के लिए टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए व आकलन परीक्षा) की परीक्षा 11 केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुई। सभी प्रखंडों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए। सुबह 10 बजे से शिक्षकों को बुलाया गया। परीक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। इसके बाद 11 बजे से दो बजे तक परीक्षा ली गई। डीईओ अभिषेक झा ने धनबाद के वरीय बुनियादी विद्यालय जगजीवन नगर व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया सेंटर का निरीक्षण किया। एडीपीओ आशीष कुमार दोनों सेंटर पर उपस्थित रहे। सभी शिक्षक अपने-अपने मोबाइल लेकर पहुंचे। पहले दिन गुरुवार को 1236 प्राथमिक शिक्षकों में से 1217 शिक्षक उपस्थित हुए। शिक्षकों ने सेंटा एप के माध्यम से प्रश्नों का ऑनलाइन जवाब दिया। 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे गए। बताते चलें कि 24 से 29 अप्रैल तक टीचर्स नीड असेसमेंट निर्धारित है। 26 अप्रैल तक प्राइमरी शिक्षक, 28 व 29 अप्रैल को मध्य, हाई व प्लस टू शिक्षकों के लिए परीक्षा ली जाएगी। 15 से 20 दिनों में एप पर टीएनए का परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा। शिक्षक एप से ही अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।