Traffic Chaos in Putki Road Accident Leads to Violence and Police Intervention हाइवा व कार की टक्कर के बाद हंगामा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTraffic Chaos in Putki Road Accident Leads to Violence and Police Intervention

हाइवा व कार की टक्कर के बाद हंगामा

धनबाद बोकारो मुख्य सड़क पर पुटकी प्रभु महतो चौक पर एक हाइवा और आल्टो कार की टक्कर के बाद गुस्साए युवकों ने हाइवा चालक की पिटाई की। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर चालक को बचाया। घटना के कारण सड़क पर जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा व कार की टक्कर के बाद हंगामा

पुटकी प्रतिनिधि । धनबाद बोकारो मुख्य सड़क के पुटक प्रभु महतो चौक पर गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे हाइवा और कार की टक्कर के बाद कार पर सवार लोगों जमकर बवाल काटा हाइवा चालक की पिटाई करदी। बताया जाता है भागाबांध की ओर से एक हाइवा केंदुआ की ओर जा रहा थी। तभी बोकारो की ओर से आ रही एक आल्टो कार की टक्कर हो गई। जिसके बाद आल्टो पर सवार आक्रोशित युवकों ने हाइवा पर चढ़ कर हाइवा की चाभी निकाल ली एवं चालक की पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख पुटकी के स्थानीय लोग मामले में हस्तक्षेप कर किसी प्रकार हाइवा चालक को बचाया। मौका  देख हाइवा चालक फरार हो गया।  सड़क पर वाहन खड़ा रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों लम्बी कतार लग गई।उस दौरान सड़क जाम लग गई। कुछ देर बाद वाहन को सड़क से हटवाकर पुटकी पुलिस आवागमन चालू करवाया। मौकासूचना पाकर पुटकी पुलिस मौके पर पंहुच मामले को शांत कराया और सड़क को जाम हटवाया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।