Two Drivers Injured in Separate Road Accidents in Rajganj राजगंज में दो सड़क दुर्घटना में वाहन पलटा, चालक फरार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTwo Drivers Injured in Separate Road Accidents in Rajganj

राजगंज में दो सड़क दुर्घटना में वाहन पलटा, चालक फरार

राजगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चालक आंशिक रूप से घायल हो गए। पहली घटना में पिकअप वैन पलटी, जबकि दूसरी में मैजिक टेंपो सड़क पर गिर गया। दोनों चालक घटनास्थल से फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
राजगंज में दो सड़क दुर्घटना में वाहन पलटा, चालक फरार

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो चालक आंशिक रूप से घायल हो गए। घायल चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गये। पहली घटना राजगंज-कतरास रोड स्थित काको हिल स्कूल के समीप घटी। इसमें खरखरी से मुर्गा लेकर आ रहा पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलटी मार गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पुलिस व वाहन मालिक पहुंचे। मुर्गियों को दूसरे गाड़ी में लोड करवाकर भेजवाया गया। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर ले थाना ले गयी। इधर दूसरी घटना दोपहर में राजगंज-तेतुलमारी हीरक रोड पर दलदली के समीप घटी। इस घटना में एचपी गैस के खाली टंकियां से भरा मैजिक टेंपो पलटी मार गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जानवर बचाने के क्रम में मैजिक टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे पलटी मार गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस ने मैजिक टेंपो को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।