गौरखुट्टी छपरा मोड़ पर युवकों को तांडव, दर्जनों दुकानों में किया तोड़ फोड़ व मारपीट
भौंरा प्रतिनिधिभौंरा प्रतिनिधि सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखुट्टी छपरा मोड़ स्थित एक दर्जनों दुकानों में शनिवार की देर शाम पांच अज्ञात युवकों ने तोड़

भौंरा। सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखुट्टी छपरा मोड़ स्थित एक दर्जनों दुकानों में शनिवार की देर शाम पांच अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ की। विरोध करने वालें दुकानदारों के साथ मारपीट की। यह देखते धड़ाधड़ दुकाने बंद होने लगी। इस दौरान आफरा तफरी मच गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में दुकानदारों ने बताया कि रात 8 बजे अपनी-अपनी दुकानों में बैठे थे कि अचानक चार पांच युवक अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आए। आते ही बिना कुछ कहे सुने एक- एक दुकानों में घुस कर तोड़ फोड़ करने लगे। इस दौरान युवकों ने कुछ दुकानदारो से मारपीट भी किया। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। घटना से दुकानदारों में काफी आक्रोश है। वे पुलिस से युवकों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक किसी ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।