Ambedkar Jayanti Celebrated with Cultural Fest at Santal Pargana College आंबेडकर मेला एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsAmbedkar Jayanti Celebrated with Cultural Fest at Santal Pargana College

आंबेडकर मेला एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दुमका, प्रतिनिधि।डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक अंबेडकर मेला एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गयाडॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक अंबेडकर मेला

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 14 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर मेला एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संताल परगना महाविद्यालय में अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के छात्रों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक अंबेडकर मेला एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही सर्वप्रथम अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावासों के छात्रों ने संताल परगना महाविद्यालय से आंबेडकर चौक तक पैदल मार्च निकाला और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात अंबेडकर मेला एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खरोटा संगीत जगत के दो कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव, सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिन्हा, दो सत्यम कुमार मेहरा आदि कई अतिथि मौके पर मौजूद रहे। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय लोकतंत्र के महान शिल्पकार और समाज सुधारक थे। बाबासाहेब ने भारतीय संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई और जीवनभर सामाजिक न्याय, समानता व अधिकारों के लिए संघर्ष किया। डॉ विनय कुमार सिन्हा ने कहा की जीवन भर उन्हें जातिगत भेदभाव, गरीबी और सामाजिक अन्याय का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर समाज में बदलाव की नींव रखी। डॉ सत्यम कुमार ने कहा कि भारतीय इतिहास की एक ऐसी महान विभूति हैं जिन्होंने समाज में व्याप्त असमानता, छूआछूत और जातिगत भेदभाव के खिलाफ पूरी जिंदगी संघर्ष किया। वे न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि समाज सुधारक, विधिवेत्ता, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और दलितों के मसीहा भी थे। उन्होंने दलितों को सामाजिक न्याय दिलाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।